abp News के पास Sidhu Moosewala की हत्या के आरोपी Goldy Brar के गुनाहों का पूरा चिट्ठा | Exclusive
2022-06-10 71
मूसेवाला मर्डर केस और सलमान की धमकी के मामले में एबीपी न्यूज के पास वो डोजियर है जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुनाह की पूरी लिस्ट है. इस लिस्ट में उसके गुनाहों का पूरा ब्योरा है. इसमें गोल्डी बराड़ के 15 सहयोगियों के भी नाम हैं.